भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों व अजनबियों की जानकारी देने की अपील की
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र पर पुलिस व SSB की संयुक्त कॉंबिंग की गई। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर सोमवार को चलाए गए अभियान के तहत सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की गई।
तामली थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद्र आर्य के नेतृत्व में एसएसबी व पुलिस टीम ने तरकुली, तामली क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त कॉंबिंग की गई। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधियां, माओवादी गतिविधियों, तस्करी, देशविरोधी घटनाओं आदि की कोई जानकारी हो, तो पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, 05965230607 या स्थानीय पुलिस को देने की अपील की गई।