टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी की मध्यस्थता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय, रविवार की देर शाम व्यापारियों ने खुली चौपाल में किया था दुकानें लगाने का विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रामलीला एवं दशहरे के दौरान टनकपुर के गांधी मैदान में इस बार सिर्फ 10 दुकानें लगाई जाएंगी। सोमवार को एसडीएम आकाश जोशी की मध्यस्थता में हुई व्यापारियों एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में या निर्णय लिया गया। बैठक में दुकानों का आकार भी निश्चित किया गया। पिछले साल यहां 30 से अधिक दुकानें लगती थीं। सोमवार को तहसील सभागार में हुई बैठक में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए, जिससे माहौल काफी गरम रहा। एसडीएम ने कहा कि रामलीला के दौरान झूले लगाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने दोनों पक्षों से विवाद को तूल न देने और एकता व शांतिपूर्ण माहौल में रामलीला का आयोजन करने की अपील की। इससे पूर्व रविवार की रात व्यापारियों ने चौपाल लगाकर गांधी मैदान में दुकानें लगाने का विरोध किया। कहा कि रामलीला मंचन के नाम पर खुला व्यवसाय किया जा रहा है। व्यापार मंडल के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश कलखुड़िया के संचालन में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रामलीला के आयोजन में कमेटी को सभी व्यापारी पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन रामलीला के नाम पर गांधी मैदान में दुकानें लगाने का वे विरोध करेंगे। सोमवार सुबह नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर सीएम को संबोधित ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि गांधी मैदान में रामलीला मंचन के नाम पर रामलीला कमेटी द्वारा दुकानें आवंटित की जा रही हैं। जिसका सभी व्यापारी पूर्ण रूप से विरोध करते हैं। इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, महामंत्री संजय पांडे, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा, व्यापारी एकता संघर्ष समिति के मोहित गड़कोटी, सत्यप्रकाश गुप्ता, संजय अग्रवाल, रवि प्रजापति, विनोद गड़कोटी, मनीष खर्कवाल, सुनील पंगरिया, शहंशाह, कैलाश चंद्र कलखुड़िया आदि मौजूद थे।