पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी संगठन मुखर देवभूमि टुडे
चंपावत। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर NMOPS (national movement for old pension scheme) के बैनरतले 26 सितंबर को देशभर के सभी जिला मुख्यालयों में आक्रोश रैली निकाली जाएगी। जिला कार्यकारिणी के तमाम मान्यता प्राप्त संगठनों की आज सोमवार को हुई बैठक में 26 सितंबर की रैली की तैयारी पर मंत्रणा की गई।
NMOPS जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता की अध्यक्षता और महामंत्री प्रकाश तड़ागी के संचालन में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों को अंधेरे में रख रही है। संगठन के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय मांग को लेकर आरपार के संघर्ष का ऐलान किया। तय किया गया कि 26 सितंबर को जिला मुख्यालय में निकलने वाली पेंशन आक्रोश रैली में सभी विभागों के सैकड़ों कर्मचारी शिरकत करेंगे। बैठक में जगदीश सिंह अधिकारी, इंदुवर जोशी, सीएम कापड़ी, विनोद कुमार, वीरेंद्र सिंह मेहता, जीवन चंद्र ओली, खीम सिंह बिष्ट, महेश सिंह, पंचम कुमार, नवीन कुमार, संजय कुमार, रमेश चंद्र थ्वाल, हरि विनोद पंत, सुभाष गहतोड़ी, पुष्कर दत्त शर्मा, डूंगरदेव जोशी, ललित मोहन जोशी, उमेश जोशी, मुकेश शर्मा, पान सिंह अधिकारी, जगदीश सिंह, रमेश देव, रूद्र सिंह बोहरा, बंशीधर थ्वाल, भूपेंद्र देव, देवराज ओमरे और नवीन सिंह महरा आदि मौजूद थे।