NH पर दो दिन तक BRAKE…24 व 25 सितंबर को दिनभर नहीं चलेंगे कोई भी वाहन

डीएम ने दिए वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध के आदेश
इन दो दिनों में तीन शिफ्ट में होगा सड़क की मरम्मत का काम
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर से चंपावत के बीच वाहनों का संचालन अगले दो दिनों तक नहीं हो सकेगा। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि 24 सितंबर और 25 सितंबर को दो दिन तक किसी भी तरह के (हल्के या भारी वाहन) वाहनों का दिनभर संचालन नहीं होगा। इस अवधि में दिनरात काम कर सड़क से मलबा हटाने से लेकर सड़क की विभिन्न खामियों को दूर किया जाएगा। 25 सितंबर के बाद सड़क के हालात को देखते हुए वाहनों के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा।
एनएच पर चंपावत से 20 किलोमीटर दूर स्वांला में भारी बारिश के बाद 12 सितंबर से अक्सर सड़क बंद रही। ऐसा एक भी दिन नहीं रहा, जब पूरे दिनभर सड़क वाहनों के आवागमन के लिए खुली। भारी वाहनों के संचालन को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। अलबत्ता अब प्रशासन के इस आदेश के बाद सड़क की खराब स्थिति को सुधार करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा।
लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का कहना है कि स्वांला से मलबे को हटाने के लिए कुल 4 मशीनें लगाई गई हैं। पहाड़ी से बीच-बीच में पत्थर व मलबा आने से रोड खोलने में मुश्किल आने के साथ ही काम करने में कई तरह के खतरे आ रहे हैं।

स्वांला से निकाले फंसे भारी वाहन
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर से चंपावत के बीच वाहनों का संचालन सोमवार अपरान्ह 2.30 बजे बाद शुरू हो गया। वहीं शाम करीब 5 बजे फंसे बड़े वाहनों को भी निकालने की कवायद शुरू कर दी गई है। सड़क की मरम्मत में लगी कंपनी के प्रतिनिधि पीडी जोशी का कहना है कि चार मशीनों से मलबा साफ करने के बाद पहले हल्के वाहन निकाले गए और अब 5 बजे भारी वाहनों को भी निकाला जा रहा है।


डीएम नवनीत पांडे(ऊपर)। स्वांला से निकलता भारी वाहन।
error: Content is protected !!