ट्राँली से नदी पार की…फिर सुनीं आपदा पीड़ितों की समस्याएं

विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने बेलखेत क्षेत्र में भूकटाव से हुए नुकसान का जायजा लिया

देवभूमि टुडे

चंपावत। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेलखेत क्षेत्र में 11 सितंबर से 3 दिन तक हुई मूसलाधार बारिश से आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सूरज प्रहरी, ललित देऊपा, अजय प्रहरी, राजू शर्मा आदि ने ट्राँली से नदी पार कर गांव पहुंच आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।
ग्राम प्रधान बालम सिंह बोहरा ने बेलखेत गांव में तेज बारिश से हुए भू-कटाव से हो रहे नुकसान व पौराणिक शिव मंदिर की दीवार व तेज बारिश के बहाव के कारण मंदिर के निचले हिस्से में दरार आने से भविष्य में खतरा पैदा होने की आशंका जताई। ग्रामीणों ने शीघ्र सुरक्षा के कार्यों को करवाएं जाने को कहा। ग्राम प्रधान ने बताया आपदा के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर यहां की समस्याओं व नुकसान की जानकारी ली थी। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि मुख्यमंत्री ने डीएम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शीघ्र सुरक्षा कार्यों को करने के निर्देश दिए हैं। अतिशीघ्र कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं रखीं। इस मौके पर गुमान सिंह, अंकित सिंह, भीम सिंह, अमित सिंह, नरेश सिंह, मोहन सिंह, इंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!