देवभूमि टुडे
चंपावत। शनिवार शाम 5.30 बजे से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार शाम करीब 5 बजे हल्के वाहनों के लिआ सुचारू हो सका। स्वांला के पास आए मलबे को दिनभर की मशक्कत के बाद शाम को हटाया जा सका। अभी सिर्फ एनएच पर फंसे हल्के वाहनों की ही आवाजाही हो सकी। रात में आवाजाही बंद रहेगी। इससे पूर्व राविवार शाम को डीएम नवनीत पांडे ने स्वांला के danger zone का मुआयना कर तेजी से काम करने के निर्माणदाई संस्था को निर्देश दिए।