LIFE LINE में ब्रेक से मुश्किल में LIFE…BJP नेता दीप पाठक ने CM को खत भेज निर्माणदाई एजेंसी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द खुलवाने और वैकल्पिक मार्ग के निर्माण का किया आग्रह
मूसलाधार बारिश के बाद 12 सितंबर शाम से अधिकांश वक्त बंद रही मैदान से पहाड़ की आवाजाही
देवभूमि टुडे
चंपावत। भारी बारिश के बाद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के 12 सितंबर से अधिकांश वक्त बंद होने से हो रही दुश्वारी को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने आवाज उठाई है। पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने सड़क को जल्द सुचारू करवाने और एनएच के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण को लेकर क्षेत्र के दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 21 सितंबर को ज्ञापन भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि पिछले कई दिनों से पहाड़ और मैदान की लाइफ लाइन (टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग) अस्तव्यस्त है। मूसलाधार बारिश से एनएच 12 सितंबर से बंद है। स्वांला और संतोला की खामियों के चलते आम नागरिक, मुसाफिर से लेकर कारोबारी तक बुरी तरह परेशान हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड और ठेकेदार की लापरवाही से ये नौबत आ रही है। आरोप लगाया कि साल के अधिकांश वक्त उनकी हीलाहवाली से बरसात में हालत बेकाबू हो रहे हैं। ऑल वेदर रोड के निर्माण में लापरवाही बरतने और घटिया काम करने वालों पर कार्रवाई का आग्रह किया है।
साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीप चंद्र पाठक ने कहा कि टनकपुर-पिथौरागढ़ के लिए वैकल्पिक मार्ग को लेकर संजीदगी बरती जानी चाहिए। दो वैकल्पिक मार्ग दियूरी-चल्थी सड़क के निर्माण की खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा की गई, लेकिन इसके बावजूद निर्माण की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। इस सड़क के काम को अविलंब शुरू किया जाए। दूसरे वैकल्पिक मार्ग सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क पर 20 करोड़ की लागत से डामरीकरण किया गया, लेकिन बारिश से यह सड़क भी जोखिमभरी है। उन्होंने इस सड़क को ठीक करवाने का आग्रह किया है। ज्ञापन में मनोज आर्या, रवि प्रजापति, मनोज तिवारी, संजय पाठक, संदीप पाठक के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!