NH BREAKING रविवार 4 बजे तक खुलने के आसार कम…भारी वाहन नहीं चलेंगे

स्वांला में मलबा हटा सड़क खोलने के लिए हो रही भारी मशक्कत
24 सितंबर तक सिर्फ हल्के वाहनों का ही होगा संचालन
रविवार से मंगलवार तक सुबह 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसी भी तरह के वाहनों के संचालन पर प्रशासन ने लगाई है रोक
देवभूमि टुडे
चंपावत। शनिवार शाम 5.30 बजे से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के रविवार शाम 4 बजे तक खुलने की संभावना बेहद कम है। काम करा रही कंपनी के प्रतिनिधि पीडी जोशी का कहना है कि चार मशीनें रोड खोलने के लिए लगाई गई है, लगातार काम चल रहा है। लेकिन सड़क के हालात बेहद खराब हैं। नीचे बेस नहीं बन पा रहा है। सड़क नीचे को दरक रही है। जिससे मिट्टी सतह पर नहीं रूक पा रही है।
भारी बारिश के बाद आए मलबे से 12 सितंबर की शाम से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से करीब 20 किलोमीटर दूर स्वांला के पास वाहनों का आवागमन तकरीबन बंद है। चार दिन लगातार बंद रहने के बाद 16 सितंबर अपरान्ह 2 बजे स्वांला छोटे वाहनों के लिए खुला। लेकिन उसके बाद फिर 17 सितंबर की रात 7 बजे से बंद सड़क छोटे वाहनों के लिए 19 सितंबर अपरान्ह डेढ़ बजे खुली। और अब 21 सितंबर शाम 5.30 बजे से यह सड़क बंद है। सड़क पर बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक है। साथ ही 19 सितंबर से सुबह 6 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक मलबा साफ करने के लिए सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। आज 22 सितंबर से प्रतिबंध की अवधि तीन दिन और यानी 24 सितंबर तक बढ़ाई गई है। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा द्वारा जारी पत्र के मुताबिक 24 सितंबर तक सुबह 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में स्वांला के पास से सड़क से मलबा हटाने और सड़क को दुरुस्त करने का काम होगा। बड़े वाहनों के आवागमन पर अभी रोक बनी रहेगी। आवाजाही के लिए अनुमन्य वक्त अपरान्ह 2 बजे से 6 बजे तक सिर्फ छोटे और हल्के वाहनों का ही संचालन हो सकेगा।
NH खंड के ईई आशुतोष बाल बाल बचे
चंपावत। सड़क न केवल अक्सर बंद हो रही है, बल्कि खतरनाक भी बनी हुई है। लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार 21 सितंबर को स्वांला के पास पहाड़ी से लुढ़के पत्थर की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। उनके अलावा चंपावत के एक कारोबारी और एक अन्य कार सवार भी किसी तरह मलबे की चपेट में आने से बच सके।

error: Content is protected !!