NH पर ब्रेक:कल रविवार को भी 12 बजे तक बंद रहेगी आवाजाही…12 के बाद सिर्फ हल्के वाहन चलेंगे

लगातार चौथे दिन मध्यान्ह 12 बजे तक टनकपुर-चंपावत रोड पर नहीं चलेंगे वाहन
स्वांला के डेंजर जोन पर रात में आ रहे मलबे से खराब हो रहे हालात, रोड को दुरुस्त करने के लिए बंद की जा रही आवाजाही
चंपावत जिले में एक राज्य राजमार्ग सहित 22 ग्रामीण सड़कें बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। स्वांला के डेंजर जोन (सितारगंज से 106.30 किमी दूर) के हाल अभी भी नहीं सुधर सके हैं। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के इस हिस्से के संकरे और खतरनाक होने से भारी वाहनों की आवाजाही भी अमूमन बंद है। वहीं हल्के वाहनों के लिए भी ये मार्ग 19 सितंबर से मध्यान्ह 12 बजे बाद से खोला जा रहा है। डीडीएमओ (जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी) देवेंद्र पटवाल ने बताया कि एनएच पर टनकपुर-चंपावत रोड पर वाहनों की आवाजाही कल 22 सितंबर को भी सुबह 6 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक बंद रहेगी। एनएच पर स्वांला में रात में मलबा आने से सड़क आवाजाही लायक नहीं हो रही है। सुबह के वक्त पहले इस मलबे को साफ करना हो रहा है और फिर वाहनों को यहां से आवागमन की इजाजत दी जा रही है। 19 सितंबर से सुबह 6 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक बंद की गई इस सड़क को आज 21 सितंबर को जरूर सुबह 9 बजे खोल दिया गया। लेकिन कल रविवार को वाहनों का आवागमन फिर से 12 बजे तक बंद किया गया है। इसके बाद 12 बजे से शाम 6 बजे तक इस सड़क को सिर्फ हल्के वाहनों के लिए ही खोला गया है। डीडीएमओ पटवाल का कहना है कि रास्ते में फंसे सभी बड़े वाहनों को आज शनिवार को निकाल लिया गया है, लेकिन सड़क की खराब हालत के मद्देनजर कल 22 सितंबर को भी भारी वाहनों के संचालन की इजाजत नहीं होगी। वहीं चंपावत जिले में अब भी एक एसएच (राज्य राजमार्ग) और 22 ग्रामीण सड़कें बंद हैं।

error: Content is protected !!