टनकपुर के अमोस मैसी के संदिग्ध मौत का प्रकरण
शव को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग
वकील के साथ कोतवाली पहुंचे मृतक अमोस के पिता ने जांच पर उठाए सवाल
पुलिस ने कहा-निष्पक्षता से हो रही जांच
देवभूमि टुडे ष
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के विष्णुपुरी कालोनी के नाबालिग छात्र अमोस मैसी की मौत की वजह दुर्घटना थी। ये निष्कर्ष अब तक की जांच के आधार पर पुलिस का है। लेकिन मैसी के परिजनों ने अभी भी अमोस की मौत की वजह हत्या होने का अंदेशा जताते हुआ है। जांच पर सवाल उठाने वाले अमोस के पिता जेम्स मैसी अपने अधिवक्ता प्रियंक खर्कवाल के साथ 20 सितंबर को कोतवाली पहुंचकर मृतक बेटे के शव को कब्र से निकाल कर पैनल के जरिए दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
मैसी ने घटनास्थल के आसपास के एक दिन पूर्व और घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज अपने वकील को दिखाने की मांग की। परिजनों का कहना था कि अमोस का शव सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे झाड़ी में पड़ा हुआ मिला था। परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए हैं। मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे का शव कब्रिस्तान वर्मा लाइन पर दफनाया गया है। शव को कब्र से निकाल दोबारा मेडिकल बोर्ड और अन्य डॉक्टरों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाए।
वहीं पुलिस का दावा है कि अमोस को टक्कर मारने वाले एक डंपर को बरामद किया गया है। डंपर को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है। 7 सितंबर की शाम से गुमशुदा अमोस मैसी (17) का शव 8 सितंबर को एनएच पर बिचई के पास झाड़ी के किनारे से बरामद किया गया था।
टक्कर मारने वाला ट्रक चालक से हो रही पूछताछ: CO राणा
टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा का कहना है कि पोस्टमार्टम दुबारा कराना संभव नहीं है। ऐसा सिर्फ अदालत के आदेश के बाद ही संभव है। कहा कि अमोस मैसी की मौत की जांच पुलिस पूरी निष्पक्षता और संजीदगी से कर रही है। अब तक की जांच में उसकी मौत वाहन की टक्कर से होना पाया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक डंपर को हिरासत में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।