NH पर रोक…टनकपुर-चंपावत रोड लगातार तीसरे दिन भी 12 बजे तक बंद रहेगा

स्वांला के खराब हाल की वजह से प्रशासन का निर्णय
21 सितंबर मध्यान्ह 12 बजे बाद से छोटे वाहनों के लिए खुलेगी सड़क
देवभूमि टुडे
चंपावत। स्वांला के डेंजर जोन (सितारगंज से 106.30 किमी) पर लगातार तीसरे दिन मध्यान्ह 12 बजे तक पहिये नहीं चलेंगे। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर-चंपावत रोड पर 21 सितंबर को मध्यान्ह 12 बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। स्वांला की खराब स्थिति की वजह से 19 सितंबर से आवाजाही मध्यान्ह 12 बजे तक बंद की गई थी। अलबत्ता कल 21 सितंबर को मध्यान्ह 12 बजे के बाद छोटे वाहनों के लिए आवाजाही शुरू होगी।
वैसे कल 19 सितंबर अपरान्ह 1.30 बजे से सड़क छोटे वाहनों के लिए अब तक लगातार सुचारू रही। अलबत्ता रात को इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद है। एनएच पर वाहनों का लंबा काफिला होने से इस दौरान कई बार जाम की नौबत भी आई। वैसे चंपावत जिले में कुल 24 सड़कें बंद हैं।

error: Content is protected !!