टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला को ठीक करने के लिए प्रशासन ने लिया निर्णय
42 घंटे बाद आज 19 सितंबर को छोटे वाहनों के लिए शुरू हुई थी स्वांला से छोटे वाहनों की आवाजाही
20 सितंबर को मध्यान्ह 12 बजे बाद से छोटे वाहनों के लिए खुलेगी सड़क
देवभूमि टुडे
चंपावत। स्वांला के डेंजर जोन (सितारगंज से 106.30 किमी) को भले ही 42 घंटे बाद आज 19 सितंबर को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया, लेकिन स्वांला पर आवाजाही कल 20 सितंबर को मध्यान्ह 12 बजे तक फिरा नहीं हो सकेगी। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की ओर से ये जानकारी दी गई है। सड़क की हालत को देखने के बाद 12 बजे बाद छोटे वाहनों के लिए टनकपुर-चंपावत रोड को खोला जाएगा। अलबत्ता बड़े वाहनों के लिए सड़क फिलहाल बंद रहेगी।
इससे पूर्व आज 19 सितंबर को भी टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर-चंपावत के बीच आवाजाही 12 बजे तक पूरी तरह बंद थी। सड़क को ठीक करने के बाद करीब डेढ़ बजे से आवाजाही छोटे वाहनों के लिए खोली गई। अलबत्ता बड़े वाहनों के लिए सड़क आज बृहस्पतिवार को भी पूरे दिन बंद रही। और अब कल 20 सितंबर को भी सड़क मध्यान्ह 12 बजे तक सभी तरह के वाहनों के लिए प्रतिबंधित की गई है। जबकि इसके बाद सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोला जाएगा।