टनकपुर के व्यापार मंडल ने एसडीएम और प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने की उठाई मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने स्थानीय रामलीला कमेटी पर रामलीला मंचन की आड़ में व्यवसायीकरण करने का आरोप लगाया है। नगर व्यापार मंडल की टनकपुर इकाई के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंप रामलीला के नाम पर हो रही व्यापारिक गतिविधियों को बंद करने की मांग की है।
व्यापारियों ने कहा कि नवरात्र के दौरान टनकपुर में होने वाली रामलीला के मंचन को देखने के लिए टनकपुर क्षेत्र के अलावा नेपाल के ब्रहमदेव मंडी से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। अत्यधिक भीड़ के चलते गांधी मैदान रामलीला मंचन और दर्शकों के लिए छोटा पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद मैदान में 30 दुकानें लगाई जाती है। भारी भीड़ के बीच इस व्यावसायिक गतिविधियों से भगदड़ मचने का अंदेशा बना रहता है। ऐसे खतरों से बचने के लिए इस बार नवरात्र में होने वाली रामलीला के दुकानों के लगाए जाने पर रोक लगाने का व्यापारियों ने आग्रह किया है।
बाद में व्यापारियों ने थाने पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय को भी ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में संजय पांडे, अंकित अग्रवाल, गिरीश वर्मा, मोहित गड़कोटी, कैलाश चंद्र कलखुडिय़ा, सत्य प्रकाश, शकील अंसारी, सनी खर्कवाल आदि शामिल थे।