देखिए VIDEO…मना करने पर भी नहीं माना DRIVER…मलबे में फंसा फिर मलबा आया और…15 मिनट में खाई में समाया कैंटर


पहले ही उतर जाने से चालक की बची जान, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर danger zone स्वांला के पास हुआ हादसा, टनकपुर से चंपावत की ओर आ रहा था कैंटर, चालक पर होगा मुकदमा: SP
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर danger zone स्वांला के पास खाई में फंसा एक कैंटर पहाड़ी में पत्थर आने से खाई में लुढ़क गया। चालक के पहले ही कूद जाने से किसी की जान नहीं गई। मशीन से मलबा हटाने के वक्त मना करने के बावजूद कैंटर के नहीं रूकने से यह हादसा हुआ है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि आदेश का पालन नहीं करने के बावजूद कैंटर नहीं रोकने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर की ओर से पहाड़ की ओर आ रहे एक लोडेड कैंटर 17 सितंबर की शाम करीब 7 बजे चंपावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला के पास लुढ़क गया। स्वांला में मलबा आने से मशीन मलबा हटाने का काम कर रही थी। इस कारण कैंटर को आगे बढ़ने से रोका गया, लेकिन कैंटर चालक ने इस निर्देश की अनदेखी की और कैंटर को मलबे वाली जगह पहुंचा दिया। कैंटर के फंसने पर चालक कैंटर से उतर गया। कुछ ही देर बाद पहाड़ी से आए पत्थर और मलबा आने से कैंटर खाई में लुढ़क गया।

error: Content is protected !!