BREAKING आखिर पांचवे दिन खुला टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग…

12 सितंबर से बंद था NH

देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आखिरकार पांचवें दिन खुल गई। एनएच पूरे 104 घंटे बंद रहा। स्वांला के पास से मलबा हटने के बाद 12 सितंबर से बंद एनएच 16 सितंबर दोपहर करीब 2 बजे खुल गई। इसी के साथ वाहनों की आवाजाही भी सुचारू हो गई है। सबसे पहले कार, जीप और छोटे वाहनों को निकाला गया और फिर बड़े वाहन निकले।
लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग केअधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का कहना है कि तगड़ी मशक्कत के बाद एनएच को सोमवार दोपहर खोल दिया गया। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने के साथ ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। चंपावत और लोहाघाट बाजार में चहलपहल बढ़ गई है। इसी के साथ कारोबारी गतिविधियां भी बढ़ गई है। एनएच खुलने के बाद चंपावत जिले में अब भी 84 सड़कें बंद हैं। प्रशासन का कहना है कि सभी सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!