भाजपा ओबीसी मोर्चा की तहरीर पर टनकपुर थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, रकम मिलने के बाद वसूली करने वाले का फोन बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। भाजपा के एक नेता से ठगी हुई है। उनसे और 7 अन्य लोगों से फौज में TA (Teritorial Army) में नौकरी लगवाने के नाम पर 24 लाख रुपये ऐंठे गए हैं। तहरीर के आधार पर टनकपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अलबत्ता अभी कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
BJP ओबीसी मोर्चा के अमोड़ी के मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह नेगी (हाल निवासी टनकपुर) ने टनकपुर थाने में दी गई तहरीर में 24 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। कहा कि उसके एक परिचित विक्की मंडल विक्रांत ने सेना में टीए में भर्ती कराने की बात कही। प्रवीण सिंह नेगी का कहना है कि सीधेपन के चलते उन्होंने मंडल पर विश्वास कर लिया। क्षेत्र के 5 युवा और 3 युवतियों को टीए की नौकरी के लिए तैयार किया। नौकरी लगाने के ऐवज में आठ लोगों से जुलाई में कुल 24 लाख (18.30 लाख नकद व 5.70 लाख खाते में ट्रांसफर) रुपये वसूले गए। आरोप लगाया कि रुपये मिलने के बाद वसूली करने वाले का फोन बंद हो गया।
प्रवीण सिह नेगी की तहरीर पर विक्रांत, गोविंद नयाल और गोविंद नयाल के एक रिश्तेदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), 74 और 123 के अंतर्गत 12 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया है। टनकपुर के निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच दरोगा हिमानी गहतोड़ी कर रही हैं।