झूठा नाम पता बताया…फिर लड़की को बहला फुसला ले गया, वृंदावन से दबोचा

उत्तर पश्चिम दिल्ली का रहने वाला है आरोपी आसिफ खान
लड़की को शादी का प्रलोभन देकर ले जाने के साथ ही स्कूटी भी चुराई
अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र से 21 वर्षीय एक लड़की को झूठा नाम पता बताने के साथ बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक उत्तर पश्चिम दिल्ली का रहने वाला है। साथ ही लड़की को सुरक्षित रूप से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
लोहाघाट थाना क्षत्र की 21 साल की एक लड़की 4 सितंबर को घर से गायब हो गई थी। खोजबीन के बावजूद लड़की के नहीं मिलने से परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (3) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। लोहाघाट थाना पुलिस की सुरागरसी-पतारसी और सर्विलांस के आधार पर दोनों घटनाओंं में संलिप्त आरोपी आसिफ खान (34) निवासी मोहल्ला सुल्तानपुरी, किरारी सुलेमान नगर, उत्तर पश्चिम दिल्ली को लोहाघाट पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम को वृंदावन मथुरा से दबोचा। साथ ही बहला फुसलाकर ले जाई गई लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
तलाशी लेने पर आरोपी के बैग से एक दोपहिया वाहन की चाबी, आधार कार्ड और ड्राईविग लाइसेंस भी मिला। पुलिस के मुताबिक दोपहिया वाहन की चाबी के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने स्कूटी(UK 06 AY 1225) को लोहाघाट गैस गोदाम क्षेत्र से चोरी कर खूना बोरा के पास झाडिय़ों में छुपाना कबूल किया। आरोपी आसिफ खान की निशादेही पर स्कूटी को खूनाबोरा से बरामद कर लिया गया। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में लड़की ने बताया कि आरोपी ने अपना सही नाम पता छुपाकर शादी का प्रलोभन दिया और बहला फुसलाकर अपने साथ वृंदावन मथुरा ले गया। लेकिन जब पुलिस ने आरोपी के बैग की तलाशी ली, तो बैग से बरामद दस्तावेजों के आधार पर गुमशुदा को उसके सही नाम व पता की जानकारी हुई।

error: Content is protected !!