मां नंदा सुनंदा महोत्सव का श्रीगणेश…खूबसूरत कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकली

धार्मिक ऋचाओं से भक्तिमय हुआ माहौल, 14 सितंबर को हवन यज्ञ के साथ होगा समापन

देवभूमि टुडे
चंपावत। वेदी निर्माण के एक दिन बाद 9 सितंबर को चंपावत में नंदा सुनंदा महोत्सव का रंगारंग श्रीगणेश हुआ। महिलाओं ने कलश यात्रा और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने खूबसूरत झांकियां निकालीं। भक्तों ने ‘ओ नंदा सुनंदा तू दैणी है जाए’… का गायन किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि चंपावत के SDM सौरभ असवाल और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता अमरनाथ वर्मा ने महोत्सव का शुभारंभ किया।

धार्मिक ऋचाओं से चंपावत शहर गुंजायमान हो उठा। अल्मोड़ा के बोहरा एंड ग्रुप ने छोलिया नृत्य पेश किया।
सोमवार को नंदा सुनंदा महोत्सव के दूसरे दिन झांकी निकाली गई। सुबह बालेश्वर मंदिर में गणेश पूजा, मातृका पूजन, नवग्रह, वास्तु, क्षेत्रपाल और 64 योगिनी पूजन किया गया। पुरोहित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी और विनोद पांडेय ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। जिला बाल कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुधीर साह, देवीलाल वर्मा, नारायण दत्त गड़कोटी, निर्मल पुनेठा, चितरंजन सिंह चंद और गिरीश पांडेय यजमान रहे। बाद में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जीआईसी, बीयरशिवा, मल्लिकार्जुन, यूनिवर्सल, विद्या मंदिर, मॉडर्न इंटर कॉलेज, एशियन एकेडमी, सनसाइन, जीआईसी और एपेक्स स्कूल के बच्चों ने आकर्षक झांकी निकाली। झांकी बालेश्वर मंदिर से शुरू होकर तल्लीहाट, भैरवा, खेतीखान तिराहा, मादली, जीआईसी चौक, शांत बाजार, मोटर स्टेशन, खड़ी बाजार होते हुई वापस बालेश्वर मंदिर पहुंची। झांकी के दौरान बच्चों ने कई देवी देवताओं के वेश धरे हुए थे। महोत्सव का समापन 14 सितंबर को यज्ञ हवन के साथ होगा।
आयोजन में मुख्य रूप से इन्होंने किया सहयोगः
अशोक वर्मा के संचालन में हुए कार्यक्रम में मंदिर के महंत पवन गिरी, महोत्सव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, सचिव विकास साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, पूर्व सभासद कैलाश पांडेय, रोहित बिष्ट, मोहन राय, मुक्तेश वर्मा, अमित वर्मा, भगवत राय, रितेश राय, विमल साह, अमरनाथ सक्टा, हरीश सक्टा, बसंत वर्मा, जगदीश वर्मा, विवेकानंद बिष्ट, कमल गिरी, गौरव पांडेय, नरेश जोशी, कमल पटवा, हेमंत वर्मा, रवि पटवा, तुषार वर्मा, भानु तड़ागी, देवेंद्र वर्मा, सनी वर्मा आदि।

error: Content is protected !!