जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जीआईसी पनियां में लगाए जागरूकता शिविर में साइबर अपराधों से बचने सहित कई अहम जानकारी दी
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पाटी विकासखंड के जीआईसी पनियां में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारियां देने के साथ ही साइबर अपराधों से बचने के तौर तरीकों की जानकारी दी गई।
प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज अनुज कुमार संगल के निर्देशन और सचिव भवदीप रावते की अध्यक्षता और पैरा लीगल वाँलंटियर केशर सिंह फर्त्याल के संचालन में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिए दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सहायता, नशे के विरुद्ध रोकथाम के साथ इससे होने वाले नुकसानों से रूबरू कराया गया।
प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से तैयार किए गए पंपलेट का वितरण कर आम जनमानस एवं बच्चों को जागरूक किया गया। 7 सितंबर को आयोजित शिविर में पनियां जीआईसी के प्रधानाचार्य बलवंत प्रसाद विश्वकर्मा, पान सिंह मेहता, PLV नवीन तिवारी, गोविंद नाथ, कैलाश प्रसाद, राजेंद्र कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेद सिंह मेहता सहित तमाम लोग मौजूद थे।