कोट अमोड़ी में ग्रामीणों की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ निर्णय, तालीम 15 सितंबर से, 77वें वर्ष में प्रवेश करने वाली कोट अमोडी की लीला 7 अक्तूबर से होगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के कोट अमोड़ी में इस बार रामलीला का मंचन पंचमी नवरात्रि (7 अक्तूबर) से होगा। ग्रामीणों की बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया।
शनिवार को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान लालमणि भट्ट व व्यवस्थापक खीमानंद भट्ट की अध्यक्षता में रामलीला कमेटी की बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि रामलीला का आयोजन पंचमी नवरात्रि से किया जाएगा। 77वें वर्ष में प्रवेश करने वाली कोट अमोडी की लीला की तालीम 15 सितंबर से शुरू की जाएगी। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश भट्ट, ललित भट्ट, सुरेश चंद्र भट्ट, बसंत भट्ट, जगदीश भट्ट, बलदेव भट्ट, प्रकाश भट्ट, ईश्वरी दत्त भट्ट, शंकर दत्त भट्ट, कैलाश भट्ट, नवीन भट्ट, नारायण दत्त, दीपक भट्ट, सुनील भट्ट, खिलानंद भट्ट सहित कई लोग मौजूद थे।