टनकपुर नंदा कान्वेंट स्कूल की समृद्धि सिंह विज्ञान संगोष्ठी में रही नंबर वन

जीआईसी चौमेल के मयंक सिंह दूसरे व जीआईसी डोबाभागू के भुवन जोशी तीसरे नंबर पर रहे
12 सितंबर को बागेश्वर में होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे चंपावत के तीनों छात्र
जीआइसी चंपावत में आयोजित हुई जिला स्तरीय संगोष्ठी में हुआ चयन
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के उत्प्रेरण एवं सहयोग से चंपावत जीआईसी में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृत्रिम बुद्धिमता, संभावना और सरोकार विषय पर हुई संगोष्ठी में नंदा कान्वेंट स्कूल टनकपुर की समृद्धि सिंह ने पहला, जीआईसी चौमेल के मयंक सिंह ने दूसरा और जीआईसी डोबाभागू के भुवन जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेता 12 सितंबर को बागेश्वर में राज्य स्तरीय गोष्ठी में हिस्सा लेंगे। जिले के चारों विकासखंडों से चयनित 8 विद्यार्थियों ने व्याख्यान प्रस्तुत किया।
गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि यह मंच बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा उभारने का सशक्त माध्यम है। विज्ञान के जिला समन्वयक ललित मोहन बोहरा ने जिले में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. आशुतोष वर्मा, सुनील कुमार पांडेय और गौरव वशिष्ठ निर्णायक थे। खंड शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह बिष्ट की अध्यक्षता और समन्वयक नवीन चंद्र पंत के संचालन में हुए कार्यक्रम में नरेश जोशी, राजेंद्र गड़कोटी, भुवन जोशी, जीवन चंद्र सोराड़ी आदि ने सहयोग किया। मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में विनीता तलनियां, शोभा गड़कोटी, प्रदीप भट्ट, राकेश बिनवाल, पुष्पा जोशी, डॉ. प्रियम्वदा चौहान जोशी, पुष्पा भट्ट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!