जिला अस्पताल के नए CMS डाँ. प्रदीप सिंह बिष्ट को दूसरी बार मिली कमान

चंपावत के नवागत CMS डाँ. बिष्ट प्रशासनिक कार्यों के साथ क्लीनिकल कार्य भी करेंगे, अब तक CMS रहे डाँ. खोलिया हल्द्वानी गए

देवभूमि टुडे

चंपावत। वरिष्ठ रेडियोलाँजिस्ट डाँक्टर प्रदीप सिंह बिष्ट चंपावत जिले के सबसे बडे़ अस्पताल जिला चिकित्सालय के नए CMS (मुख्य चिकित्साधीक्षक) बनाए गऐ हैं। उन्होंने नए दायित्व का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब तक इस जिम्मेदारी को संभाल रहे डाँक्टर पूरन सिंह खोलिया का हल्द्वानी बेस अस्पताल में वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ के रूप में स्थानांतरण हो गया है।डाँक्टर खोलिया ने नए कार्यक्षेत्र में कार्यभार संभाल लिया है। उनके कार्यकाल के अंतिम दिनों में 2 सितंबर को CT SCAN मशीन का संचालन शुरू हुआ।

चंपावत जिला अस्पताल के वरिष्ठ रेडियोलाँजिस्ट डाँक्टर प्रदीप सिंह बिष्ट ने 4 सितंबर को CMS की जिम्मेदारी संभाल ली है। वे पूर्व में भी इस दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। तब उन्होंने सामान्य और आकस्मिक हालात के दौरान बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन के जरिए व्यवस्था को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाए। डाँक्टर बिष्ट को इस बार भी CMS के साथ ही रेडियोलाँजिस्ट के रूप में अल्ट्रासाउंड और CT SCAN परीक्षण के संचालन की दोहरी जिम्मेदारी को निभाना होगा। नवागत CMS डाँक्टर बिष्ट ने कहा कि सभी चिकित्साधिकारियों और पैरा मेडिकल स्टाफ के सहयोग से अस्पताल की OPD और IPD सेवाओं का अधिकतम लाभ मरीजों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

नवागत CMS डाँक्टर प्रदीप सिंह बिष्ट।
स्थानांतारित सीएमएस डाँक्टर पूरन सिंह खोलिया।
error: Content is protected !!