NATURE GUIDE प्रशिक्षण का आगाज…जिम कार्बेट ट्रेल परियोजना के तहत दी जा रही ट्रेनिंग

वन विभाग की ओर से चंपावत में दिया जा रहा है 25 युवाओं को नेचर गाइड का प्रशिक्षण
चंपावत जिले में 5 स्थानों में बनाई जा रही है जिम कार्बेट ट्रेल

देवभूमि टुडे

चंपावत। वन विभाग की ओर से जिले में जिम कार्बेट ट्रेल परियोजना के तहत दो दिनी नेचर गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। डीएफओ कार्यालय परिसर के मंथन सभागार में हुए प्रशिक्षण में 25 ग्रामीण युवाओं को नेचर गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण से युवा भविष्य में पर्यटकों के लिए नेचर गाइड का कार्य कर सकेंगे।
शुक्रवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा सौन ने कहा कि विभाग की ओर से मशहूर अंग्रेज शिकारी रहे जिम कार्बेट के चंपावत जिले से जुड़े पांच स्थानों को जिम कार्बेट ट्रेल के रूप में विकसित किया जा रहा है। कार्बेट ट्रेल की पर्यटकों को जानकारी देने के लिए इन पांच स्थानों से जुड़े युवाओं को नेचर गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में दिनेश चंद्र जोशी, चतुर सिंह, राजेश भट्ट, भावना भट्ट, हरीश जोशी, भुवन भट्ट, सुनील कुमार, नीरज कुमार, मदन सिंह, गोविंद सिंह, आशीष राय, लक्ष्मण सिंह, मनोज सिंह रावत, जीवन सिंह, मुकेश सिंह, कमल पुनेठा, भुवन पांडेय, भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!