ROAD BREAKING रात को बंद राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह खुला…बाराकोट के पास आया था मलबा

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग करीब साढे़ 7 घंटे बंद रहा
देवभूमि टुडे
चंपावत। बाराकोट संतोला के पास मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग तकरीबन साढे़ 7 घंटे बंद रहा। अलबत्ता मलबा हटा सड़क को 5 सितंबर सुबह करीब 7 बजे खोल दिया गया। इससे वाहनों का आवागमन सुचारू हो गया। एनएच पर लोहाघाट-घाट के बीच बाराकोट में संतोला के पास भारी मलबा आने से मंगलवार सुबह 9.42 बजे से सड़क पूरे 28 घंटे बंद रही। 4 सितंबर की रात करीब 11.20 बजे फिर मलबा आया और पहिये थम गए। इससे आवाजाही बंद हो गई। एनएच के लोहाघाट खंड की ओर से लगी मशीनों ने 5 सितंबर सुबह 7 बजे मलबा साफ कर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया।

error: Content is protected !!