28 घंटे बाद…आखिर खुला NATIONAL HIGHWAY, मिली राहत

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट संतोला के पास 3 सितंबर सुबह 9.42 बजे से बंद थी सड़क
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आखिरकार खुल गई। पूरे 28 घंटे बाद ये सड़क आवागमन के लिए सुचारू हुई। 3 सितंबर सुबह 9.42 मिनट से बंद सड़क के 4 सितंबर को अपरान्ह करीब 2 बजे से संचालित होने से लोगों को राहत मिली।
लोहाघाट से घाट के बीच बाराकोट संतोला के पास 3 सितंबर सुबह 9.42 बजे आए भारी मलबे के बाद से आवाजाही पूरी तरह बंद थी। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का कहना है कि एनएच खोलने के लिए 3 मशीनें लगाई गई थी। लेकिन बीच-बीच में लगातार मलबा आने और एक मशीन के खाई की ओर लटके होने से काम में कई बार अवरोध आया। अंतत: राष्ट्रीय राजमार्ग को अपरान्ह 2 बजे खोल लिया गया। इसी के साथ वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई और लोगों को राहत मिली।

error: Content is protected !!