टनकपुर की दारू की दुकान में तो सेल्समैन भी अधिकृत नहीं…5 खामियां मिलीं

शासन के निर्देश पर हुई छापेमारी, चंपावत जिले की शराब की 8 दुकानों में 1.97 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

देवभूमि टुडे

चंपावत। टनकपुर की विदेशी शराब की दुकान में केवल ओवररेटिंग ही नहीं कई अन्य खामियां भी पाई गई। कोई रेट लिस्ट नहीं, कोई क्यूआर कोड या स्वाइप मशीन या विभागीय अफसरों के मोबाइल नंबर नहीं और तो और इस शराब की दुकान में तो अधिकृत सेल्समैन भी नहीं मिला। ये तमाम खामियां मिलीं एसडीएम आकाश जोशी के छापे में। टनकपुर की दुकान पर सर्वाधिक 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

शासन के निर्देश पर टनकपुर सहित चंपावत जिले के 6 स्थानों पर शराब की 8 दुकानों में ये छापेमारी हुई। चंपावत, लोहाघाट की 2-2 दुकानों के अलावा टनकपुर, पाटी, पुल्ला और देवीधुरा की शराब की दुकानों में अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सभी दुकानों में कुछ न कुछ अनियमितता मिली। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि इन 8 दुकानों में मिली अनियमितताओं के सापेक्ष कुल 1,97 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

error: Content is protected !!