NH पर पहिये जाम…बाराकोट के पास आया भारी मलबा, आवाजाही ठप

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 2 घंटे से बंद
दर्जनों वाहन फंसे, सैकड़ों लोग अटके
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग तकरीबन 2 घंटे से बंद है। लोहाघाट से घाट के बीच बाराकोट के पास आए भारी मलबे से आवाजाही बंद है। सड़क पर आवाजाही बंद होने से दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। जिस कारण लोगों को भारी दुश्वारी हो रही है। अलबत्ता सड़क खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एनएच पर बाराकोट में संतोला के पास प्रकाश होटल के नजदीक मंगलवार सुबह 9.42 बजे से सड़क बंद है। इस इलाके में भारी मलबा आया है। रोड बंद होने से लोहाघाट, चंपावत, टनकपुर और घाट व पिथौरागढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित है। एनएच खंड सड़क खोलने में जुटा है। बताया गया कि करीब 12 बजे सड़क खुल जाएगी।

error: Content is protected !!