चंपावत में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक में लिया हिस्सा, पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ लिया
मुख्यमंत्री ने गोल्ज्यू दरबार में टेका मत्था
देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन पंचायत सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं संग सहभोज किया। टिफिन बैठक में हिस्सा ले कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने इंसाफ के देव गोल्ज्यू दरबार में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की।
सहभोज में भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से टिफिन में विविधा प्रकार के पकवान लेकर पहुंचे थे। मडुवे की रोटी, भांग की चटनी, भट्ट की चुड़कानी, डुबका आदि पहाड़ी व्यंजनों का सीएम ने लुत्फ उठाया। बाद में मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के प्रथम तल में 30 लाख रुपये से बने सभागार और कक्ष का लोकार्पण किया। सीएम ने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सरलीकरण एवं समाधान राज्य सरकार का मूलमंत्र है।
CM ने किया CT SCAN मशीन का उद्घाटन जल्द भरें जाएंगे विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदः CM
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का शु़भारंभ किया।
कहा कि सीटी स्कैन जिले की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। मशीन के संचालित होने से मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए हल्द्वानी, बरेली, पीलीभीत आदि की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य अस्पतालों में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार होने से क्षेत्र में पलायन भी रूकेगा। सीएम ने इस दौरान जिला अस्पताल में मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना। जिला अस्पताल लगातार आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित अस्पताल बन रहा है। जिससे यहां आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज के लिए कहीं अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में सोमवार से सीटी स्कैन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
इस मौके पर CMO डाँ. देवेश चौहान, जिला अस्पताल के CMS डाँ. पूरन सिंह खोलिया, रेडियोलाँजिस्ट डाँ. प्रदीप सिंह बिष्ट, डाँ. बैंकटेश द्विवेदी, डाँ. अजय कुमार, फार्मासिस्ट विष्णु गिरि गोस्वामी, तान सिंह, मनोज पुनेठा सहित तमाम लोग मौजूद थे।
वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों का उपयोग जरूरी…सीएम ने वरिष्ठ नागरिकों से किया संवाद
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैंप कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों से संवाद किया। कहा कि सामाजिक संरचना को मजबूत आधार देने के लिए वरिष्ठजनों के अनुभवों का उपयोग किया जाना जरूरी है। आदर्श जनपद की परिकल्पना तभी साकार होगी, जब वरिष्ठजनों के अनुभव इसमें साझा होंगे। कहा कि वरिष्ठजन अपने जीवन में अनुभवों का खजाना संजोए रखते हैं। राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।
विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद थे ये लोगः पूर्व विधाक पूरन सिंह फर्त्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, ब्लाँक प्रमुख विनीता फर्त्याल, रेखा देवी, नेहा ढेक, सुमनलता, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, सतीश पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, श्याम नारायण पांडे, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सौरभ असवाल सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे।
विरोध के अंदेशे में युवक कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
चंपावत। सीएम के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन के अंदेशे में हिरासत में ले लोहाघाट थाने ले जाया गया। सीएम के जाने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया।
31 अगस्त को सीएम के चंपावत पहुंचने से पहले ही पुलिस ने खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर 5 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद बडेला ने बताया कि वे जिले की स्वास्थ्य, परिवहन और शिक्षा व्यवस्था समेत तमाम अन्य मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन नगर पालिका कार्यालय के पास उन्हें हिरासत में लेकर लोहाघाट थाने में पहुंचा दिया। दूसरी ओर लोहाघाट से चंपावत आ रहे युवक कांग्रेस के लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष चिराग फर्त्याल, भुवन चौबे, लोकेश पांडे और मंटू ओली को भी पुलिस ने मानेश्वर के पास हिरासत में लिया। चिराग फर्त्याल ने बताया कि वे समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सीएम को देने जा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस पर दमन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चंपावत पुलिस का कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह बर्ताव अलोकतांत्रिक है। हिरासत में लिए गए सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के यहां से रवाना होने के बाद रिहा कर दिया गया। एसपी अजय गणपति ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई सुरक्षा कारणों से एहतियातन की थी। किसी दल विशेष के कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम नहीं उठाया गया।