सल्ली के पूर्व ग्राम प्रधान की फेक आईडी बनाकर अनर्गल बयानाजी का आरोप
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देवभूमि टुडे
चंपावत। भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता पर एक पूर्व ग्राम प्रधान की फोटो लगाकर भाजपा और प्रदेश सरकार पर छींटाकसी करने का आरोप लगा है। सल्ली के पूर्व ग्राम प्रधान ने उनकी आईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। जिसके आधार पर 29 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 66 सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने एक महिला कार्यकर्ता को नोटिस भेज जवाब-तलब किया है।
सल्ली के पूर्व ग्राम प्रधान पूरन सिंह रावत ने आरोप लगाया कि 28 अगस्त को किसी व्यक्ति ने उनके नाम की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में गलत चैट किया है। पूर्व प्रधान का आरोप है कि उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए भाजपा, सरकार और चंपावत सीट के 2027 के चुनाव को लेकर कई टिप्पणियां की गई है। साइबर सेल में की गई शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस की पूछताछ में इस बात के संकेत मिले हैं कि भाजपा महिला नेता के पोस्ट शेयर करने के पीछे पार्टी के ही एक पूर्व निष्कसित मंडल अध्यक्ष की भूमिका बताई गई है।
मामले के चर्चा में आने के बाद भाजपा की स्थानीय इकाई डैमेज कंट्रोल में जुटी। जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने महिला नेत्री को 29 अगस्त को नोटिस भेज जवाब तलब किया है। पत्र में कहा गया है कि कुछ वक्त पूर्व आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने के बाद अब फिर से सोशल मीडिया में सरकार और संगठन के खिलाफ पोस्ट प्रचारित की गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिला नेत्री द्वारा पार्टी के एक नेता की फर्जी आईडी से सरकार के खिलाफ लिख कर वायरल करने के आरोप से पार्टी की छवि भी खराब हुई है। बताया गया कि महिला सहकारी समिति के दैनिक वेतनभोगी कर्मी भी है। जिलाध्यक्ष ने नोटिस भेज पार्टी से निष्कासित करने की चेतावनी दी है।