मांगे शिक्षक…106 किमी दूर से चंपावत पहुंचे अभिभावक

बिनवालगांव जीआईसी में 9 में से 7 प्रवक्ता और एलटी में 7 में 4 शिक्षक नहीं
अंग्रेजी व गणित का एक भी शिक्षक नहीं
मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन भेज शिक्षकों की तैनाती नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी
देवभूमि टुडे
चंपावत। लधिया घाटी क्षेत्र के जीआईसी बिनवालगांव में शिक्षकों की कमी नौनिहालों के लिए मुसीबत बन रही है। बच्चों के भविष्य को लेकर चिंताग्रस्त अभिभावक 30 अगस्त को 106 किलोमीटर दूर चंपावत कलक्ट्रेट और मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। अभिभावकों ने शीघ्र शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बिनवालगांव जीआईसी में 9 प्रवक्ताओं में से 7 और एलटी में 7 सृजित में से 4 शिक्षकों के पद खाली हैं। अभिभावक लंबे समय से शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। कई बार आग्रह करने के बाद भी शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर अभिभावक शुक्रवार को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट और डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर अभिभावकों ने आंदोलन की चेतावनी दी। शिक्षकों की कमी का असर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है। ज्ञापन में विद्यार्थियों के भविष्य ध्यान में रखते हुए शीघ्र शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान खीमानंद बिनवाल, अभिभावक-शिक्षक संघ अध्यक्ष नारायण नाथ, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष भूपाल गिरी, चंदन बिष्ट, तारादत्त नौटियाल, भावनी दत्त, केशर सिंह, माधवानंद सहित कई लोग मौजूद थे। सीईओ ने स्थानांतरण या अतिथि शिक्षकों के आने पर प्राथमिकता के आधार पर शिक्षक देने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!