हाथियों की हुंकार…गजराज ने रौंदी खड़ी फसल

छीनीगोठ में किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, धान की फसल बर्बाद कर डाली, किसानों की मुआवजे के अलावा सोलर फेंसिंग लगाने की मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में गजराज खूब चिंघाड़ रहे हैं। तल्ली छीनीगोठ में मंगलवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। कई काश्तकारों की खेत में धान की खड़ी फसल चौपट कर डाली। काश्तकार नूर मोहम्मद, मथुरा दत्त जोशी, भोला दत्त जोशी, बिशन सिंह, बच्ची सिंह आदि के खेतों में हाथियों ने धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने मशाल जलाने के अलावा शोरगुल कर हाथियों को भगाया। धान की फसल में बालियां आने लगी हैं, जिसके बाद हाथियों का रुख भी गांव की ओर हो गया है। छीनीगोठ की ग्राम प्रधान पूजा जोशी का कहना है कि हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने के लिए लंबे समय से सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से काश्तकारों को मुआवजा देने और गांव में जल्द से जल्द सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की है।

error: Content is protected !!