सफलता की उड़ान… चंपावत जिले के 3 अभ्यर्थी PCS में चयनित, लोहाघाट के वैभव कांडपाल को प्रदेश में दूसरा स्थान

लोहाघाट के अभिनव गहतोड़ी का ARTO और टनकपुर की अंजलि चंद का BEO के पद पर चयन उत्तराखंड PCS परीक्षा में 1205 अभ्यर्थी चयनित

देवभूमि टुडे

चंपावत। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की PCS सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित हो गया है। कुल 1205 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज निवासी आशीष जोशी ने टाँप किया है। जबकि लोहाघाट के वैभव कांडपाल प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहे हैं। टाँपर आशीष जोशी इस वक्त नायब तहसीलदार के रूप में जोशीमठ में सेवाएं दे रहे हैं। चंपावत जिले के 3 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। वहीं लोहाघाट के अभिनव गहतोड़ी का ARTO और टनकपुर की अंजलि चंद का BEO (खंड शिक्षाधिकारी) के पद पर चयन हुआ है।
डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित वैभव कांडपाल इस वक्त अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वैभव की मां लीला कांडपाल जीजीआईसी लोहाघाट में शिक्षिका है, जबकि पिता राजेंद्र प्रसाद कांडपाल लोहाघाट गैस कार्यालय से सेवानिवृत्त हैं। लोहाघाट मीनाबाजार के अभिनव गहतोड़ी का ARTO पद पर चयन हुआ है। व्यापारी लीलांबर गहतोड़ी और मंजू गहतोड़ी के बेटे अभिनव गहतोड़ी इस वक्त पिथौरागढ़ में पूर्ति निरीक्षक के पद पर सेवा दे रहे हैं। वहीं जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर ककरालीगेट की अंजली चंद को भी शानदार सफलता मिली है। होटल व्यवसाई प्रकाश चंद और गृहणी दीपा चंद की बेटी का खंड शिक्षाधिकारी पद पर चयन हुआ है। उन्होंने कामयाबी का श्रेय माता-पिता के अलावा चाचा MDM इंटर काँलेज के प्रबंधक व हरेला क्लब के पूर्वा अध्यक्ष धर्मेंद्र चंद और टनकपुर के SDM रहे CITIZEN LIBRARY के संस्थापक हिमांशु कफल्टिया को दिया है। तीनों अभ्यर्थियों की शानदार कामयाबी पर इन परिवारों में खुशी का आलम है।

वैभव कांडपाल (सबसे ऊपर), अभिनव गहतोड़ी (बाए) और अंजली चंद (दाए)
error: Content is protected !!