रीठा साहिब से हल्द्वानी जाने वाली सड़क भी बंद, भारी मलबा आने से वाहनों का आवागमन ही नहीं पैदल आवाजाही भी ठप
देवभूमि टुडे
चंपावत। मलबा आने से SH (राज्य राजमार्ग) रीठा साहिब-तलाड़ी-मीनार सड़क बंद पर हो गई है। 28 अगस्त की शाम को एकाएक जबर्दस्त मलबा आने से रोड बाधित हो गई है। इस मार्ग के बंद होने से रीठा साहिब से हल्द्वानी और सूखीढांग की आवाजाही भी ठप हो गई। सड़क के आज बुधवार को खुलने की संभावना नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य राजमार्ग 64 रीठा साहिब-तलाड़ी-मीनार सड़क पर बुधवार शाम 5.05 बजे भारी मलबा आया। इससे पूरी सड़क मलबे से पट गई। रोड के बंद होने से हल्द्वानी और सूखीढांग की तरफ की आवाजाही पर ब्रेक लग गया है। रात होने से सड़क खोले जाने का काम अभी शुरू नहीं हो सका है। आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि सड़क के कल 29 अगस्त तक खुलने की संभावना है।