लोहाघाट के ऋषेश्वर मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का भंडारे के साथ पारायण हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर लोहाघाट के एकता चौक में राधा-कृष्ण की खूबसूरत झांकी निकाली गई। 27 अगस्त को मित्र सेवा समिति की ओर से दो दिनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में ऋषेश्वर मंदिर तक राधा-कृष्ण की भव्य झांकी निकाली। झांकी में अवनी खर्कवाल ने राधा और वैभव राय ने श्रीकृष्ण का किरदार निभाया।
इस दौरान ऋषेश्वर मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का भंडारे के साथ पारायण हुआ। मुख्य आयोजक स्वामी मोहनानंद ने कथा के सफल संचालन में लोगों का आभार जताया। इस दौरान स्टेशन बाजार से नगर पालिका के रेनबसेरे तक लगी दुकानों में लोगों ने जमकर खरीददारी की। इससे पूर्व एकता चौक में मित्र सेवा समिति और राम मंदिर में रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता और ऋषेश्वर मंदिर में देर रात तक भजन-कीर्तन का आयोजन किया। इस मौके पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, किरन वर्मा, दानू सुतेड़ी, टीका देव खर्कवाल, शैलेंद्र राय, आसू वर्मा, किशोर वर्मा, हिमांशु राय, अजय पुनेठा, मनोज गर्ग, राजू गड़कोटी, सतीश पांडेय, भैरव राय, नन्नू वर्मा, पप्पू वर्मा, विशाल वर्मा, महेश सुतेड़ा, कीर्ति बगौली आदि मौजूद थे।