टनकपुर खिताब के लिए चंपावत ‘ए’ से भिड़ेगा…जिला स्तरीय वॉलीबॉल

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत चंपावत में वॉलीबॉल प्रतियोगिता
चंपावत जिले की पांच टीमों ने हिस्सा लिया
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला स्तरीय आमंत्रण वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला टनकपुर और मेजबान चंपावत ‘ए’ के बीच होगा। वॉलीबॉल प्रशिक्षक और प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि फाइनल मैच 28 अगस्त को गोरलचौड़ मैदान के वॉलीबॉल कोर्ट में खेला जाएगा। इससे पूर्व दो दिनी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम नवनीत पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के जरिए बालिकाएं पढ़ाई के अलावा खेलों में भी आगे आने की प्रेरित होंगी।
पहले सेमी फाइनल मैच में टनकपुर की टीम ने बाराकोट को 25-10 और 25-12 से हराकर फाइनल में पहुंची। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में चंपावत ‘ए’ ने चंपावत ‘बी को हराया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चंपावत जिले की सभी पांचों तहसीलों की टीमों ने हिस्सा लिया। स्कोरिंग ललित जोशी और अर्पित कुंवर ने की।

error: Content is protected !!