JEEP ACCIDENT: भिंगराड़ा मेले से लौट रही जीप लुढ़की…लोहाघाट अस्पताल लाए गए घायल श्रद्धालु

धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क पर बिरगुल के पास जीप लुढ़की, जीप में 15 से अधिक यात्री सवार थे
देवभूमि टुडे
चंपावत/भिंगराड़ा। भिंगराड़ा के प्रसिद्ध ऐड़ी बालकृष्ण मेले को देखकर लौट रही एक जीप बिरगुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 14 श्रद्धालु चोटिल हो गए। जीप में 15 से अधिक लोग सवार थे। जख्मी यात्रियों को लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया। हादसे की वजह एकाएक जीप का असंतुलित होना बताया गया है।
भिंगराड़ा के कृष्ण जन्माष्टमी के मेले को देखकर 26 अगस्त की शाम करीब 5 बजे वापस जा रही एक जीप रीठा साहिब-धूनाघाट सड़क पर बिरगुल के पास सड़क से 10 फीट गड्ढे में लुढ़क गई। जीप भिंगराड़ा से लधौली जा रही थी। सभी श्रद्धालु लधौली और आसपास के रहने वाले हैं। जीप में 15 से अधिक लोग सवार थे। हादसे में 14 लोग जख्मी हो गई। आननफानन में जख्मी लोगों को लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले जाया गया। चंपावत के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि घायलों का लोहाघाट उप जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!