जहरखुरानी का शिकार…नेपाली यात्री को बेहोश किया फिर लूटे 5 हजार रुपये

रोडवेज की बस में शिमला से आते वक्त रुद्रपुर के पास हुई वारदात
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रोडवेज की बस में एक बार फिर जहरखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है। 25 अगस्त को एक नेपाली मुसाफिर को जहरखुरानों ने अपना शिकार बनाया। यात्री को बेहोश कर पांच हजार रुपये लूट लिए। यात्री का कपड़ों से भरा बैग भी गायब है।
शनिवार को 45 वर्षीय हरक सिंह खत्री पुत्र झलराज, निवासी जिला बर्दिया (नेपाल) रोडवेज बस में शिमला से लौट रहा था। रुद्रपुर में उसके साथ बैठे लोगों ने उसे कोल्ड ड्रिंकस दी। जिसे पीने के बाद नेपाली मुसाफिर बेहोश हो गया। यात्री की बेहोशी का लाभ उठाते हुए जहरखुरानों ने यात्री के पास से 5 हजार रुपये और कपड़ों से भरा बैग लूट लिया। यात्री रविवार को टनकपुर बस स्टेशन में बेहोशी की हालत में पहुंचा। बस के स्टाफ ने अचेत नेपाली यात्री को टनकपुर के उप जिला अस्पताल भर्ती कराया। होश में आने के बाद युवक ने सारी आपबीती सुनाई। नेपाली 6 माह बाद शिमला से अपने घर नेपाल के लिए टनकपुर डिपो की बस में आ रहा था। टनकपुर पुलिस ने नेपाल पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। नेपाली यात्री फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

error: Content is protected !!