सीमांत चूका में SSB का शिविर…25 पशुओं का इलाज हुआ

निशुल्क चिकित्सा शिविर में मवेशियों का इलाज हुआ, संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी SSB से शेयर करें ग्रामीणः कमांडेंट अनिल कुमार सिंह

देवभूमि टुडे

चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) ने नेपाल सीमा से लगे चूका गांव में लगाए निशुल्क चिकित्सा शिविर में 25 पशुओं का इलाज किया। चंपावत से 101 किलोमीटर दूर चूका में लगाए गए शिविर में पशु चिकित्साधिकारी कमांडेंट डॉ. जयंत कुमार ने मवेशियों को रोग से बचाने और सेहतमंद रखने के तरीके भी बताए। इस दौरान निशुल्क दवाइयां भी बांटी गईं।

SSB की पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में बल ने चूका गांव में लगे शिविर में बताया गया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पतालविहीन क्षेत्रों में वाहिनी की ओर से हर माह दो बार चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने ग्रामीणों से क्षेत्र में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर एसएसबी से शेयर करने की अपील की।कार्यक्रम में एसआई बुद्धिराम, एएसआई रामेश्वर दयाल के अलावा एसएसबी के कई जवान मौजूद थे।

error: Content is protected !!