दुकान की गैलरी में जन्मा शिशु…ANM केंद्र में कर्मी नहीं, अस्पताल जाते वक्त रास्ते में हुआ नवजात

उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम का मामला

देवभूमि टुडे

उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम से लगे रानाचट्टी में अस्पताल में समय पर समुचित इलाज नहीं मिलने पर एक गर्भवती महिला ने दुकान की गैलरी में बच्ची को जन्म दिया। सड़क पर बच्ची को जन्म देने से न केवल स्वास्थ्य विभाग, बल्कि मानसून के दौरान गर्भवती महिलाओं को सुविधा देने के दावों की भी पोल खुल गई है।
यमुनोत्री क्षेत्र से लगे गीठपट्टी के बनास गांव की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने रानाचट्टी के एएनएम सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन वहां एएनएम नहीं मिली। इसके बाद परिजन गर्भवती महिला को बड़कोट लेकर जाने लगे। तभी रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा तेज हुई। परिजनों ने महिला को एक दुकान में बैठाया, जहां गर्भवती महिला ने बेटी को जन्म दिया। क्षेत्र के नागरिकों ने कहा कि इस बीच आसपास लोग एकत्रित हुए और 108 को सूचना दी। फिलहाल जच्चा-बच्चा ठीक है जिन्हें आपात सेवा 108 की एंबुलेंस के माध्यम से बड़कोट भेज दिया गया है। नागरिकों ने क्षेत्र की लचर स्वस्थ्य सेवाओं पर नाराजगी जताते हुए सुधार की मांग की है।

error: Content is protected !!