प्रतियोगिता ढकना बडोला में रविवार से शुरू होगा दो दिवसीय श्रीकृष्ण, आयोजन समिति को अंतिम रूप दिया गया, पुलिस लाइन में भी होंगे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के ढकना बडोला में दो दिनी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 25 जुलाई से शुरू होगा। जन्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार से शुरू होने वाले महोत्सव में पहली बार शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता भी होगी।
भगवती मंदिर में आयोजन समिति के प्रकाश भंडारी की अध्यक्षता और पूरन सिंह बडोला के संचालन में हुई बैठक में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेल एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।बालक और बालिका वर्ग की क्रॉसकंट्री दौड़, महिलाओं की मेंहदी, ऐपण, कृष्णा सजाओ राधा सजाओ प्रतियोगिता के अलावा ओपन वर्ग की सामान्य ज्ञान, पेंटिंग, सुलेख और भाषण प्रतियोगिता होगी। बैठक में मोहन पांडेय, दीवान सिंह, कैलाश नरियाल, त्रिलोचन जोशी, दीपक भंडारी, अंकित भंडारी, प्रेम सिंह कुंवर, महेंद्र सिंह नरियाल, हिमांशु बडोला, मालती देवी, साक्षी भंडारी, अंजू खेतारी आदि मौजूद थे। वहीं 26 अगस्त को चंपावत पुलिस लाइन में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम होंगे। पुलिस अधीक्षक अजय गृणपति ने बताया कि 26 अगस्त की शाम 7.30 बजे से पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण झांकी दर्शन के साथ कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद रात 12.05 बजे प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।