DM से मिला पंत आयोजन समिति का प्रतिनिधिमंडल, चंपावत कलक्ट्रेट में 28 अगस्त को दिया जाएगा 137वीं जयंती के कार्यक्रमों को अंतिम रूप, उप्र के पहले CM व भारत के गृह मंत्री रहे हैं सेनानी गोविंद बल्लभ पंत
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और भारत के गृह मंत्री रहे भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती चंपावत में उल्लास से 10 सितंबर को मनाई जाएगी। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए शुक्रवार को गोविंद बल्लभ पंत आयोजन समिति के चंपावत के संयोजक एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय के नेतृत्व में समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम नवनीत पांडे से मिला।
28 अगस्त को कलक्ट्रेट में डीएम के साथ आयोजन समिति की बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में चंपावत के अलावा टनकपुर और बनबसा के समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को डीएम से मिलने वालों में दिल्ली से आयोजन समिति के संयोजक राजेश कुमार, उत्तराखंड के समन्वयक ललित भट्ट, जिला शासकीय अधिविक्ता रमेश उप्रेती आदि शामिल थे।