लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को मुखरता से उठाया
कई स्कूलों में चंदा कर अभिभावक रख रहे शिक्षक, सरकार से की शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी 22 अगस्त को विधानसभा में गरजे। उन्होंने लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के तीनों (लोहाघाट, बाराकोट, पाटी) विकासखंडों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा गैरसैण में जोरशोर से उठाया। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाते हुए जल्द से जल्द शिक्षकों की तैनाती की मांग की।
कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने धारा 310 के तहत सवाल किया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने धारा 58 के तहत अनुमति दी। विधायक ने कहा कि लोहाघाट विधानसभा के तहत आने वाले पाटी, बाराकोट और लोहाघाट विकास खंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। कई ऐसे स्कूल हैं, जहां दस शिक्षकों के स्थान पर दो से तीन शिक्षकों से ही काम चलाया जा रहा है। शिक्षकों की कमी की मार छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और भविष्य पर पड़ रही है। शिक्षकों की कमी के साथ ही कई स्कूल जीर्णशीर्ण होने से छात्र-छात्राओं के लिए खतरा भी पैदा हो रहा है। विधायक अधिकारी ने कहा कि कई ऐसे भी स्कूल है, जहां अभिभावक चंदा करके शिक्षक की व्यवस्था कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि कई बार मुख्य शिक्षाधिकारी के सम्मुख भी ये समस्या उठाई गई, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सरकार से स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने और अधिक से अधिक गेस्ट टीचरों को रखने की मांग की।