पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ संस्कृत सप्ताह
देवभूमि टुडे
चंपावत। कूर्मांचल ऐंग्लो संस्कृत विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संस्कृत सप्ताह संपन्न हुआ। समापन मौके पर 23 अगस्त को हुए कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. कीर्ति बल्लभ शक्टा और विशिष्ट अतिथि हीराबल्लभ पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र पांडेय ने छात्र-छात्राओं को देववाणी संस्कृत भाषा की उपयोगिता की जानकारी दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट शंकर पांडेय ने संस्कृत को आम बोलचाल की भाषा बनाने और आम लोगों में लोकप्रिय बनाने के लिए सरल शैली को अपनाने की जरूरत बताई।
17 अगस्त से शुरू संस्कृत सप्ताह के अतगत हुएसंस्कृत संभाषण, संस्कृत गीत, संस्कृत वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्रों की ओर से शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य उमापति जोशी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर बसंत बल्लभ पांडेय, चंद्रशेखर जोशी, गणेश जोशी, सीमा पांडेय, हेमा जोशी, सुनील जोशी आदि उपस्थित रहे।