भोजीपुरा के सुरेश से नेपाल सीमा पर बरामद हुई 31 हजार रुपये की नकदी

सीमांत की बनबसा की शारदा बैराज चौकी से बरामद हुई राशि
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नियमानुसार 25 हजार रुपये तक नकदी ही हो ले जाई जा सकती है
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। नेपाल सीमा से लगी बनबसा की शारदा बैराज चौकी ने एक व्यक्ति से निर्धारित राशि से अधिक नकदी बरामद की है। बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवांण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा निवासी सुरेश चंद 31500 रुपये के साथ पकड़ा। आरोपित व्यक्ति कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किए जा सके। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नियमानुसार 25 हजार रुपये तक की राशि ही पारगमन की जा सकती है।
बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवांण के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में शारदा चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार, जीवन चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह, अशोक, कांस्टेबल रमेशनाथ शामिल हैं। इस रकम को भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि अगस्त में अब तक कुल 3.93 लाख रुपये की अवैध रकम पुलिस बरामद कर चुकी है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!