भारी बारिश ने ले ली जान…4 नेपाली मजदूरों की मलबे में दबने से मौत

रुद्रप्रयाग के फाटा में हुआ हादसा, उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का पूर्णानुमान

रुद्रप्रयाग। भारी बारिश से रुद्रप्रयाग के फाटा में बड़ा हादसा हुआ है। गदेरे में आए मलबे में दबने से 4 नेपाली मजदूरों की मौत हो गई है। शवों को जिला आपदा राहत बल की टीम रुद्रप्रयाग लेकर गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार के मुताबिक देर रात करीब 1.30 बजे भारी बारिश के कारण फाटा हेलीपेड के पास खाट गदेरे के पास 4 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य किया। वहां 4 लोग मलबे में दबे थे, जिन्हें तुरंत वहां से निकाला गया लेकिन तब तक चारों की जान जा चुकी थी।
मृतक नेपाली मजदूर तुल बहादुर पुत्र हरका बहादुर ग्राम सीतलपुर पोस्ट बुरवा बाजार थाना बुरवा बाजार जिला चित्तोन आंचल नारायणी, पूरन नेपाली, किशना परिहार और दीपक बुरा जिला दहले आंचल करनाली के रहने वाले हैं। उत्तराखंड में बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 अगस्त को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के अधिकांश इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत और हरिद्वार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। IMD ने उत्तराखंड में 26 अगस्त तक भारी वर्षा की संभावना जताई है।

error: Content is protected !!