पत्रकारों को नहीं मिलेगा I-CARD…सूचना महानिदेशालय ने ठुकराया प्रस्ताव

जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में दिए गए थे I-CARD के निर्देश, नियमावली में जिला स्तर से Press Pass का प्रावधान नहीं होने का दिया गया है हवाला
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के पत्रकारों को जिला स्तर पर I-CARD नहीं मिलेंगे । I-CARD जारी करने के निर्देश जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष डीएम नवनीत पांडे ने दिए थे। लेकिन सूचना विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को सूचना महानिदेशालय ने मंजूरी नहीं दी है।
6 जुलाई को हुई जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में कुछ पत्रकार सदस्यों ने vvip कवरेज सहित कई महत्वपूर्ण कवरेज में होने वाली दिक्कतों को उठाया था। जिसके बाद डीएम ने कवरेज में होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए कवरेज पास और मीडिया कर्मियों को स्थाई परिचय पत्र बनाने के सदस्य सचिव DIO गिरिजा शंकर जोशी को निर्देश दिए थे। vvip कार्यक्रमों की कवरेज के लिए अस्थाई पास जारी किए जाते हैं।
जिला सूचना अधिकारी ने आई-कार्ड बनाने के मामले में सूचना महानिदेशालय से मार्गदर्शन के लिए पत्र भेजा था। I-CARD बनाने के चंपावत जिला पत्रकार स्थाई समिति के प्रस्ताव को 14 अगस्त को महानिदेशालय ने नियमों का हवाला देते हुए नामंजूर कर दिया। जिला सूचनाधिकारी द्वारा पत्रकार स्थाई समिति के सदस्यों ( आकाशवाणी के संवाददाता चंद्रबल्लभ ओली, उत्तर उजाला के संवाददाता नारायण दत्त भट्ट, मानेश्वर समाचार की संपादक जया पुनेठा और जन लहर के संवाददाता हरीश चंद्र पांडेय) को 17 अगस्त को पत्र भेज ये जानकारी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि मीडिया के प्रेस प्रतिनिधियों को मान्यता नियमावली 2021में उल्लिखित प्रावधानों के अंतर्गत शासन द्वारा गठित प्रेस मान्यता समिति के अनुमोदन के बाद प्रेस मान्यता कार्ड दिए जाते हैं। जिला स्तर पर PRESS PASS दिए जाने की व्यवस्था नियमावली में नहीं है। महानिदेशालय के इस निर्णय के बाद अब प्रेस पास नहीं बन सकेंगे।

error: Content is protected !!