पाटी की महिला से FAKE इंस्ट्राग्राम I-D से अभद्रता…2 को नोटिस

महिला को परेशान करने वाले आरोपितों की पहचान होने के बाद गाजियाबाद पहुंची पुलिस
साइबर ठगी के शिकार ITBP जवान सहित 2 लोगों के खातों से निकाले गए 2 लाख रुपये कराए वापस
देवभूमि टुडे
चंपावत। एक महिला की फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वाले गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) और नैनीताल जिले के आरोपितों को पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने नोटिस तामील किया है। जबकि एक अन्य मामले में ऑनलाइन ठगी के शिकार 2 लोगों के खातों में 2 लाख से अधिक की राशि वापस करवाई है।
पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पाटी ब्लॉक निवासी एक महिला की फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी से उसके फोटो का गलत इस्तेमाल कर अभद्र हरकत करने वाले हेम चंद्र जोशी निवासी कुकना ढोलीगांव, जोस्यूड़ा, मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल और श्याम खतवे निवासी रजापुर, गाजियाबाद को 35 (3) भारतीय न्याय संहिता का नोटिस दिया है। वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। टीम ने साइबर ठगी के शिकार थाना लोहाघाट क्षेत्र में आइटीबीपी 36वीं वाहिनी के जवान प्रभु कुमार के खाते से निकाले गए 95 हजार और प्रकाश सिंह निवासी राईकोट कुंवर के खाते में 1.20 लाख रुपये वापस करवाए हैं। दोनों को अनजान ठगों ने झांसे में लेकर खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। इनमें से एक ठग मनीष कुमार को पुलिस ने दिल्ली जाकर 35 (3) बीएनएस का नोटिस तामील कराया है। पुलिस टीम में बाराकोट के चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद, मुख्य आरक्षी ध्यान सिंह, सर्विलांस के कांस्टेबल गिरीश भट्ट शामिल थे।

error: Content is protected !!