दिनदहाड़े NH पर तेंदुआ…वाहन की चपेट में आने से मौत

कुचलने वाले वाहन का नहीं चला पता
मृतक तेंदुआ करीब 3 साल का नर
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई बार तेंदुए की आहट से लोगों में दहशत होती थी। लेकिन 21 अगस्त को एनएच पर चल्थी-बेलखेत के पास दिनदहाड़े टहल रहे एक तेंदुए की एक वाहन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन का पता फिलहाल नहीं चल सका। वहीं जानकारी लगने पर चंपावत से वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई।
चंपावत के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन टम्टा ने बताया कि 21 अगस्त की दोपहर एक वाहन की चपेट में आने से एनएच पर आए तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुआ संभवत: जंगल की ओर जा रहा था, तभी एनएच के मोड़ पर तेजी से आ रहे वाहन की चपेट में आने से जख्मी हुआ और तुरंत मौके पर मौत हो गई। वन दरोगा चतुर सिंह महरा के नेतृत्व में मौके पर विभा गीय टीम भेजी गई। बताया गया कि मृतक तेंदुआ नर है और उसकी उम्र करीब तीन साल है। मारे गए तेंदुए को चंपावत लाया जा रहा है। पशुपालन विभाग के डॉक्टर तेंदुए का पोस्टमार्टम करेंगे।


error: Content is protected !!