ROADS UPDATE बाटनागाड़ पर मलबा…पूर्णागिरि यात्रा पर ब्रेक

सीमांत की टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर आवागमन भी बंद, लेकिन खुला है टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग

देवभूमि टुडे

चंपावत। मलबे ने मां पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क पर पहिये जाम कर दिए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक टनकपुर-ठुलीगाड़ सड़क पर बाटनागाड़ के पास मलबा आने से यह रुट 20 अगस्त की रात करीब 10 बजे से बंद है। इस सड़क के बंद होने से न केवल पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए आवाजाही पर ब्रेक लग गया है, बल्कि सीमांत की टनकपुर-जौलजीबी सड़क भी बंद हो गई है। अलबत्ता टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही जारी है।

बाटनागाड़ के पास आए मलबे से पूर्णागिरि मार्ग के आसपास बूम, उचौलीगोठ आदि गांवों में भी भूकटाव का खतरा पैदा हो गया है। बूम पुलिस चौकी ने बैरियर लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही पर रोक लगाई है। लोक निर्माण विभाग मशीन लगाकर सड़क खोलने का प्रयास कर रहा है। वहीं चंपावत जिले में इस सड़क के अलावा टकनागूंठ-मल्ला डांडा सड़क भी 20 अगस्त की शाम से बंद है।

चंपावत जिले में बारिश का आकड़ाः चंपावतः 14 मिलीमीटर, लोहाघाटः 1 मिलीमीटर, पाटीः 1 मिलीमीटर और बनबसाः 62 मिलीमीटर

error: Content is protected !!