एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने CEO कार्यालय परिसर में दिया धरना
देवभूमि टुडे चंपावत। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सीईओ कार्यालय परिसर पर धरना दे मल्ला भैंसकोट जीआईसी पिथौरागढ़ से निलंबित शिक्षक घिसियावन प्रसाद जिज्ञासु को गिरफ्तार करने की मांग की है। संगठन ने शिक्षक पर अभद्रता करने और धमकाने का आरोप लगाया है। वहीं शिक्षक जिज्ञासु ने आरोपों को खारिज किया है।
20 अगस्त को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी की अध्यक्षता में कर्मियों और शिक्षकों ने विवादित शिक्षक को जिले से बाहर संबद्ध करने और अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। कहा कि एक सप्ताह से अधिक समय से कर्मचारी कुमाऊं मंडल में धरने पर हैं, लेकिन शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु मुरारी, जगदीश अधिकारी, इंदुवर जोशी, बंशीधर थ्वाल, जीवन चंद्र चंद्र ओली, नवीन चंद्र पुनेठा, रविंद्र सिंह चंदेल, ललित मोहन चतुर्वेदी, शोवन सिंह, संदीप मेहता, मिंटू सिंह राणा, नवल कालाकोटी, सुरेंद्र गोस्वामी, विमला जोशी, भूपेंद्र सिंह देव ताऊ, संतोष कुमार उप्रेती, मालविका पंत आदि शामिल थे।